अमेरिका के सैन डिएगो के एक इलाके में गुरुवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके के कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:45 बजे टिएरासांता पड़ोस में एक सैन्य आवास परिसर में हुई।
जांच में जुटी टीम
फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके साथ हि यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटनाग्रस्त होने के समय विमान में कितने लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में जमीन पर किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी। लेकिन दुर्घटना में ज़मीन पर मौजूद आठ लोग घायल हुए है। दो लोगों को मामूली चोटें आने पर घटनास्थल पर ही उपचार देकर छोड़ दिया गया, जबकि छह अन्य का इलाज जारी है।
विमान के क्रैश होते ही विमान में आग लग गई , जिसके कारण इलाके के कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।