साडा नाट घर में हर सोमवार को अलग-अलग नाटक प्रस्तुत किये जाते हैं और इस बार 170वें कार्यक्रम में नाटक "मुक्तिधाम" प्रस्तुत किया गया। दलजीत सोना के निर्देशन में बनी इस प्रस्तुति में दिखाया गया है कि कैसे बेटा विदेश जाने की इच्छा को महत्व देता है, कैसे अपनी मां को वृद्धाश्रम छोड़ने चला जाता है । लेकिन वहां कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जो नाटक को एक नये मोड़ पर ले जाती हैं।
दर्शकों ने किया भावुक
इस प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। हरमनप्रीत सिंह, अनमोलप्रीत कौर, मनप्रीत सान्याल, हर्षवीर सिंह, फकीरचंद, हरमनजोत सिंह और प्रभजोत कौर ने अपने अभिनय से नाटक की सार्थकता को बखूबी व्यक्त किया। यह नाटक सीनियर टीम का प्रदर्शन था।
जूनियर टीम के कलाकारों ने भी दर्शकों को किया प्रभावित
साडा नाट घर की जूनियर टीम से युवराज सिंह, अर्शप्रीत कौर, गुरलीन कौर और हरमनप्रीत सिंह ने नाटक "गलार" के माध्यम से मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाया। इस छोटे से नाटक ने दर्शकों पर बड़ी छाप छोड़ी। कार्यक्रम में मां की ममता की झलक इन प्रस्तुतियों में सभी को देखने को मिली।
रिटायर्ड SBI कर्मचारी ने कार्यक्रम का किया समापन
हमेशा की तरह लोक गीत, कविताएं, भांगड़ा, नृत्य प्रस्तुतियां भी देखने को मिलीं। जसलीन कौर ने 'कुड़िये किस्तम' गाना गाकर अपनी मधुर आवाज में लड़कियों की भावनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिटायर्ड SBI कर्मचारी निर्मलजीत कौर को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया इसके साथ ही साडा नाट घर का 170वां कार्यक्रम सफल प्रस्तुति रही।