दक्षिण कोरिया (साउथ कोरिया) में रविवार को मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त एक विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिसमें से 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। दक्षिण कोरिया की अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हो हुई है।
आग के गोले में तब्दील हुआ विमान
दुर्घटना उस समय हुई, जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाला जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर उतरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद दूर तक फिसलता गया और आगे जाकर एक दीवार से टकरा गया। टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया।
लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द
हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान क्रैश
इससे पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ था । अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 28 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका है।