नोएडा के दादरी थाना एरिया में नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक कार में अचानक से आग लग गई। घटना के बाद कार चालक सहित टोल कर्मियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही कार टोल से निकलने लगी तो स्विफ्ट कार के इंजन में आग लग गई। इस दौरान टोल कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी चालक को आवाज लगाकर रोका।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जिसके बाद टोलकर्मीयो ने कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए। टोल कर्मियों कि ओर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि गाड़ी का अगला कुछ हिस्सा जल गया है। कार में आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे के मैनेजर ने बताया कि टोल प्लाजा से एक स्विफ्ट कार यूपी 13 एजेड 6271 दादरी से सिकंदराबाद की तरफ जा रही थी। टोल प्लाजा से आगे निकलते ही स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। सभी टोलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।