देश में एक तरफ़ ठंड बढ़ती जा रही है, वहीं दूरी तरफ़ सड़क हादसे के बढ़ते मामले सामने आ रहे है। केरल के इडुक्की जिले के पुलुपारा इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । तंजावुर से मावेलिकारा जा रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
बस में कुल 34 लोग सवार थे
जानकारी के अनुसार बस में कुल 34 लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शवों को एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे। इस हादसे में कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अभी दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।