ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली के शाहीन बाग में सुबह-सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई। आग देखते ही देखते काफी बढ़ गई। घटना के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक उन्हें सुबह-सुबह करीब 4 बजे आग लगने की घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद उनकी 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बिल्डिंग में आग लगने के बाद बढ़ते-बढ़ते कार पार्किंग तक पहुंच गई थी। जहां 3 से 4 गाड़ियां को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी हैं।
चार मंजिल में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग घरेलू सामानों में लगी और इमारत के स्टिल्ट पार्किंग में मौजूद कई गाड़ियों तक फैल गई। इमारत में चार मंजिलें हैं और स्टिल्ट स्तर पर पार्किंग की सुविधा है। अफसरों ने बताया है कि इस घटना में किसी भी शख्स की घायल या मौत होने की खबर नहीं है।