मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे करीब 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार को दोपहर में हुआ। जब बस खरगोन से आलीराजपुर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जेसीबी की मदद से मृतकों को निकाला गया बाहर
जानकारी के अनुसार, खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी यात्री बस जिरातपुरा के पास अनियंत्रित होकर जा पलटी, इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल है, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे है। फिलहाल बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों को के शव को बाहर निकाला गया है ।