हरिद्वार से जम्मू आ रही सवारियों से भरी बस लुधियाना में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 3 बच्चों समेत 35 लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक की पहचान जुटाने में लगी हुई है।
हाईवे पर खड़ी बस को ट्राले ने मारी टक्कर
लोगों के मुताबिक रात 1 बजे करीब जालंधर बाइपास के नजदीक हाईवे पर बस का टायर पंक्चर हो गया। जिस कारण ड्राइवर ने बस को किनारे पर खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्राले ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद आधी रात को हाईवे पर लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान राहगीर मदद के लिए पहुंचे और लोगों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
12 लोगों की हालत नाजुक
इस घटना के बाद ट्राला चलाने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 3 बच्चों समेत 35 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें से 12 गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बस में कुल 48 सवारियां मौजूद थीं।