ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसासुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मानकोट इलाके में सांगरा के पास हुआ।
ड्राइवर ने अचानक खोया कंट्रोल
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक निजी यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर ने बस से अपना कंट्रोल खो दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
3 जवानों की मौत
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में सेना की गाड़ी 600 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी।