जम्मू-कश्मीर में शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था की बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए । फिलहाल उन्हे उपचार के लिए जीएमसी ले जाया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस उत्तराखंड की है। जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम राकेश है जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला है और 22 साल से बस चला रहा है। यह हादसा शनिवार रात करीब आठ बजे हुआ। दुर्घटनास्थल पर घना अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पेड़ों की वजह से टली बड़ी अनहोनी
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकतर लोग नींद में थे, जिससे अचानक हुई इस दुर्घटना से वे बुरी तरह घबरा गए। हादसे का शिकार हुई बस राम नगर की मोड़ों से गुजरते हुए मांडा नाके से करीब दो किलोमीटर पहले तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी । बस सड़क से लुढ़कते हुए सीधे खाई में गिर गई, लेकिन करीब 30 फीट नीचे जाने के बाद कुछ पेड़ों से टकराकर वहीं अटक गई। अगर बस और गहरी खाई में गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई यात्रियों की जान जा सकती थी।