राजस्थान में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा 41 यात्री घायल हुए है । जिसमें से 14 की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।
मृतकों की हुई पहचान
देर रात बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे में अरविंद सिंह (62) और अंतिम कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर मांगीलाल (52) की इलाज के दौरान कोटा में मौत हो गई।
बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा कर पलटी बस
पुलिस घायल यात्रियों से पूछताछ करने में जुटी है। बस को जब्त कर लिया गया है। जानकारी देते हुए घायल नारायण सिंह ने बताया- हम सभी रावतभाटा के RPS कॉलोनी के रहने वाले हैं। सभी चौथ का बरवाड़ा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में बस बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई और पलट गई। बिजली के पोल में करंट नहीं था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।