मोगा के जीटी रोड पर स्थित बिजली घर के पास एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी एक टांग टूट गई। वहीं बाइक सवार को भी चोटें आई है। समाज सेवा सोसाइटी ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में बेहतर सेहत सुविधाएं नहीं है न ही स्टाफ।
पीड़ित अवतार सिंह ने कहा की मेरा सड़क पार करते समय एक्सीडेंट हुआ है और बाइक सवार के भी चोट लगी है। समाज सेवा सोसाइटी वाले मुझे अस्पताल लेकर आए यहां पर कोई सामान नहीं था। इन्होंने अपनी जेब से पैसे खर्च कर सारा सामान मंगवाया।
डॉक्टर ने कहा- पट्टी और स्प्रिट खत्म हो गए है
वहीं जब एमरजेंसी विभाग के डॉक्टर कुलदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एमरजेंसी में दर्द निवारक टीके 50 ही मिले थे और वह भी खत्म हो गए है। पट्टी और स्प्रिट भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सब के लिए ऑर्डर दिए गए है। यहां स्टाफ की भी कमी है और उनके पास तीन एक्सीडेंट के केस आए हुए है।
ग्लबज तक नहीं होते
समाज सेवा सोसाइी के गुरसेवक सिंह सन्यासी ने बताया कि एक एक्सीडेंट केस को यहां लाए थे। जहां पर स्टाफ की कमी है। उन्होंने कहा सारा सामान अपनी जेब से बाजार से लाए है यह कोई पहली बार नहीं कई बार हुआ है। अस्पताल में ग्लबज तक नहीं होते और वो भी हमने कई बार अपनी एंबुलेंस से निकाल कर एमरजेंसी में इनको देते है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।