बीते गुरुवार को फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है। मजह 24 घंटे में इस ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 5 करोड़ 10 लाख लोगों ने देखा है। इस व्यूज के साथ यह 2023 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। दूसरे नंबर पर KGF 2 है, जिसे सिर्फ हिंदी वर्जन में ही 4.90 करोड़ लोगों ने देखा था।
हिंदी वर्जन में 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर
KGF 2 - 49.02M , 83 - 43.25M, सूर्यवंशी- 42.7M, जीरो - 40.5M, हीरोपंती 2- 38.80M, हिंदी वर्जन में ट्रेलर को मिले 51 M, दूसरे नंबर पर तेलुगु यूजर आगे रहे
यूट्यूब पर यह ट्रेलर टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है। हिंदी वर्जन समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी ट्रेलर को जबरदस्त व्यूज मिले हैं।
हिंदी - 51 M , तमिल - 7.5 M, तेलुगु - 9.1 M, मलयालम - 2.5 M, कन्नड़ - 2.2 M
सभी भाषाओं में फिल्म एनिमल के ट्रेलर को अब तक 71M लोगों ने देख लिया है। सिने इतिहास में ये तीसरा मौका जब किसी ट्रेलर को इतने व्यूज मिले हैं। इससे पहले फिल्म KGF 2 और आदिपुरुष के ट्रेलर को सभी भाषाओ में 106.39M और 74M के साथ सबसे ज्यादा व्यूज मिले थे।
ट्रेड एक्सपर्ट का दावा 35 करोड़ होगी फिल्म की ओपनिंग डे कमाई
ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन से हमने फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा- फिल्म को पहले दिन 35 करोड़ की ओपनिंग मिलने की संभावना है। सभी चीजों को आकलन करने के बाद यही डाटा सामने निकल कर आता है।
इसकी कुछ प्रमुख वजहे भी हैं…
पहली वजह- यह फिल्म 3 घंटे 21 मिनट लंबी है। इंटरवल और शो के शुरू होने के पहले का समय भी जोड़ दिया जाए, तो ये फिल्म लगभग 4 घंटे की हो जाएगी। इस कारण सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म को सिर्फ 4 ही शो मिलेंगे।
वहीं मल्टीप्लेक्स के एक स्क्रीन पर फिल्म के 3-4 शोज ही रहेंगे। बड़ी लेंथ की वजह से फिल्म के नंबर ऑफ शो कम होंगे, जिसका असर ओपनिंग डे कलेक्शन पर पड़ेगा। दूसरी वजह- इस दिन फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज हो रही है। एनिमल की तुलना में इस फिल्म को अगर 2 स्क्रीन्स भी मिले, तो इस फिल्म के नंबर ऑफ शोज ज्यादा होंगे, क्योंकि ये फिल्म लगभग 2 घंटे की है।
हालांकि बड़े स्तर पर इस क्लैश से किसी भी फिल्म को नुकसान नहीं होगा। दोनों फिल्मों के अपने-अपने यूजर्स हैं।
फिल्म एनिमल इंडिया में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म 30 नवंबर को ही यूएस में रिलीज कर दी जाएगी। यूएस में फिल्म को 888 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनिमल की एडवांस बुकिंग 17 नवंबर से शुरू हो गई है।
ट्रेलर रिलीज से पहले एनिमल ने यूएस में 236 थिएटर्स से 84432 डॉलर (70 लाख रुपए) की कमाई की थी। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। रातों-रात फिल्म की कमाई में करीब 40656 डॉलर (70 लाख रुपए) का इजाफा हो गया है। ये बुकिंग सिर्फ फिल्म के ओपनिंग प्रीमियर के लिए हुई है। उम्मीद की जा रही है कि प्रीमियर डे पर फिल्म 1 करोड़ की कमाई कर लेगी।
इंडिया में 26 नवंबर से शुरू होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग
इंडिया में फिल्म एनिमल की एडवांस बुकिंग 26 नवंबर से शुरू हो जाएगी। हालांकि बीते गुरुवार हैदराबाद में फिल्म की लिमिटेड बुकिंग शुरू हुई थी। KOIMOI की रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां पर 37 हिंदी शोज की बुकिंग हुई थी। इनमें से 17 शोज पहले दिन के लिए लगभग हाउसफुल हैं और जल्द ही उनमें 'सोल्ड आउट' का बोर्ड दिखेगा। इसका मतलब है कि शहर में 46% हिंदी शो लगभग बिक चुके हैं।
इस दिन विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म में वो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया था कि वो संदीप रेड्डी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उनकी अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह, दोनों ही फिल्में उन्हें बहुत पसंद हैं। ये फिल्म उनके लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि इसी की शूटिंग के वक्त वो पापा बने थे। उन्होंने आगे यह भी कहा- जब आप इन्सपायर्ड होते हैं, तो आपका काम आसानी से हो जाता है। हमने इस फिल्म की शूटिंग 100 दिनों में पूरी कर ली थी।