यूपी के बागपत में मंगलवार को एक धार्मिक प्रोग्राम के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 80 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जख्मियों को ठेले पर लादकर अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।
65 फीट मंच टूटने के कारण हुआ हादसा
बागपत में जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान 65 फीट ऊंचा मंच भी बनाया गया था। जिसके लिए सीढ़िया बनाई गई थी। इसी दौरान अचानक सीढ़िया टूट गई और श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इसके बाद भगदड़ मच गई और 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
सीढ़ियों पर ज्यादा लोग होने कारण हुआ हादसा
महोत्सव में आदिनाथ भगवान को प्रसाद चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया था। उस पर भगवान की 4-5 फीट ऊंची प्रतिमा रखी थी। श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए मचाननुमा सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे। वजन बढ़ने से पूरा मचान नीचे गिर गया।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए आदेश
हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ ने खुद इसका संज्ञान लिया है और उन्होंने तुरंत अधिकारियों को घटना वाले स्थल पर पहुंचने को कहा है। अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएम ने जख्मी श्रद्धालुओं के जल्दी ठीक होने की कामना की है।