50 thousand e-rickshaws will be removed from the roads of Delhi : परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कमर कस ली है। अवैध ही नहीं अब लाइसेंस वाले ई-रिक्शा के खिलाफ भी अभियान तेज होगा। विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में अब लाइसेंस वाले वे ई-रिक्शा भी उठाए जाएंगे जिनकी फिटनेस नहीं हुई है। इनके लिए जल्द ही अलग से टीमें लगाई जाएंगी। बता दें कि परिवहन विभाग पिछले करीब तीन माह से अवैध तरीके से चल रही ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चला रहा है।
दिल्ली में हैं करीब डेढ़ लाख ई-रिक्शा
परिवहन विभाग के अनुसार दिल्ली में करीब डेढ़ लाख ई-रिक्शा के पास लाइसेंस हैं, मगर एक लाख ही फिटनेस कराते हैं , जबकि 50 हजार के पास फिटसेन प्रमाणपत्र नहीं है। परिवहन विभाग ने कहा है कि इस बारे में विभाग की टीमों को बोला गया है, जल्द ही इस कार्रवाई को तेज किया जाएगा। पकड़े गए ई रिक्शा को सात दिन में ही समाप्त करने के लिए संबंधित कंपनी के पास भेज दिया जा रहा है।
स्क्रैप के मामले में नियमों में बदलाव
विभाग को शिकायत मिली थी कि ई रिक्शा कंपनी के गोदाम से फिर से बाहर आ सकते हैं। जिस पर विभाग ने पकडे़ जाने के बाद अवैध ई-रिक्शा को स्क्रैप करने के मामले में नियमों में बदलाव कर दिया है। उसके बाद कंडम करने के बाद ही स्क्रैप के लिए ई-रिक्शे दिए जा रहे हैं। परिवहन विभाग स्वयं इन्हें अपने केंद्र में तुड़वा रहा है। इसके बाद ये स्क्रैप डीलर को दिए जा रहे हैं।
दो साल में पकड़े गए अवैध ई-रिक्शा
2023 में हुई कार्रवाई
जनवरी से मार्च 834
अप्रैल से जून 61
जुलाई से सितंबर 1227
अक्टूबर से दिसंबर 233
2024 में हुई कार्रवाई
जनवरी से मार्च 124
अप्रैल से जुलाई 732
एक अगस्त से 15 अगस्त तक 716
16 अगस्त से 21 अगस्त तक 361
22 अगस्त से 27 अगस्त तक 612