पंजाब में कल रात से अलग अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं अमृतसर के गांव खैराबाद में बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई। इस दौरान एक 5 साल के बच्चे गुरफतेह सिंह की मौत हो गई। वहीं बठिंडा में भी एक घर की छत गिर गई, लेकिन इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हिमाचल से लेकर दिल्ली तक बारिश से बुरा हाल
हिमाचल में बादल फटा, 2 की मौत 52 लापता
हिमाचल में बीती रात 4 जगह बादल फटे। इससे रामपुर के समेज खड्ड में कई घर बह गए। यहां 2 लोगों के शव मिले हैं, जबकि 52 लोग लापता हैं। NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटी है। कुल्लू और मंडी में भी भारी तबाही हुई है।
जयपुर में भी बारिश के कारण बच्चे समेत 3 की मौत
राजस्थान के जयपुर में एक घर के बेसमेंट में डूबने से एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बुधवार रात तेज बारिश के कारण दीवार ढहने से 25 लोग दो घरों में फंस गए थे। बाहर निकलते समय तीन लोग बेसमेंट में भरे पानी में डूब गए।
संसद और सुप्रीम कोर्ट में भी पानी भरा
संसद, सुप्रीम कोर्ट, एम्स, लुटियंस दिल्ली, भारत मंडपम, इंडिया गेट-रिंग रोड टनल, प्रगति मैदान पानी में डूबे रहे। कई पेड़ धराशायी हुए। रोज 20 मिनट में पूरे होने वाले सफर में 4:30 घंटे से ज्यादा लगे। वहीं नई बनी संसद से भी पानी टपक रहा है।