पंजाब में आए दिन दर्दनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब ऐसी ही एक घटना मोगा से सामने आई है। मोगा के गांव बाघा पुराना लंगेआना का रहने वाला शख्स हादसे का शिकार हो गया है। इस शख्स का नाम राजू बताया जा रहा है। यह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाघा पुराने से गांव गिल फीड फैक्ट्री में काम करने जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही जुझार कंपनी की बस ने उसे ओवरटेक कर दिया।
30 साल थी व्यक्ति की उम्र
जानकारी की मानें तो मृतक राजू की उम्र 30 साल बताई गई है। उसके दो बच्चे हैं। ग्रामीणों को न्याय न मिलने के कारण बाघा पुराना की सड़क पर धरना देकर सड़क भी जाम कर दी गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई भी शुरु कर दी है।