30 lakh people placed orders even before launch : Huawei अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन का नाम Mate XT है और देखने में ये फोन अब तक का सबसे यूनीक फोन लगता है। कंपनी ने फोन को लॉन्च करने से पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया था और इसके बुकिंग के आंकड़े को देख कर पता लग रहा है कि इस फोन का कितना बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के लिए 30 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हुआवेई का मेट XT फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में दूसरी कंपनियों को बड़ी टक्कर दे सकता है। खासतौर पर दक्षिण कोरिया के सैमसंग को इससे बड़ी चुनौती मिल सकती है।
फोन की बंपर प्री-बुकिंग
हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक न फोन लॉन्च हुआ है और न ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा किया है। बावजूद इसके फोन की बंपर प्री-बुकिंग हुई है। प्री-ऑर्डर पेज से इस ट्रिपल फोल्डेबल के कुछ फीचर्स कंफर्म हुए हैं। पता चला है कि ये चीन में 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
टैबलेट साइज़ की स्क्रीन
और ये दो मेमोरी वेरिएंट, 16/512GB और 16GB/1TB में उपलब्ध होगा। इस हफ्ते की शुरुआत में हुवावे ने एक टीज़र जारी किया था, जिसमें से पता चला था कि Mate XT एक चिकने, पतले डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसे खोलने पर यूज़र्स को एक टैबलेट साइज़ की स्क्रीन मिलेगी, जोकि 10 इंच हो सकती है।
कैसे हो सकते हैं फीचर्स
मेट XT किरिन 9 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस चिपसेट में हाई-एंड एआई फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है। फोन के बैक पैनल में 'अल्टीमेट डिज़ाइन' ब्रांडिंग के साथ वेगन लेदर फिनिश मिलता है और स्मार्टफोन के चेसिस में गोल्ड फिनिश दिया गया है।
ऑफिशियल जानकारी
मेट XT के कैसा कैमरा होगा इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। हालांकि ऐसा लगता है कि ट्राई-फोल्ड में मेट X5 की तरह ही 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप स्नैपर हो सकता है। बाकी डिवाइस के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्च के बाद ही मालूम होगी।