संगरुर में नशे की ओवरडोज के कारण नेशनल लेवल बॉक्सिंग खिलाड़ी 22 साल के कुलवीर सिंह की मौत हो गई है। कुलवीर अपने परिवार का इकलौता बेटा था, पर गांव में बुरे लोगों की संगत में आने के बाद उसने नशे का सेवन करने लगा। जब कुलवीर घर में बेहोश पड़ा मिला तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नेशनल लेवल पर जीत चुका था कई मेडल
बेटे की मौत पर मां मलकीत कौर ने कहा कि उसका बेटा नेशनल लेवल का बॉक्सिंग प्लेयर था। गांव के कुछ गलत लोगों की संगती में वह फंस गया। जिस कारण उसने नशे करना शुरू कर दिया। वह साबरा गैंग से चिट्टा खरीदता था। इसे लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई गई। पर पुलिस ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया।
नहीं लग रही नशा तस्करों पर लगाम
मृतक की मां ने आगे कहा कि वह कैबिनेट मंत्री मीत हेयर को बताना चाहती हैं कि यहां नशा बिक रहा है, इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए। लेकिन इलाके में नशा तस्करों पर लगाम नहीं लग रही है। उनके बेटे ने नशे की लत के कारण अपनी जान गंवाई है, लेकिन वह दूसरे युवाओं की जान नहीं जाने देंगे।