पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले पांच नगर निगम और 44 काउंसिल चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से 22 आईएस अधिकारियों को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त कर लिया गया है। इनमें से 5 को नगर निगम चुनावों की जिम्मेदारी दी गई है और बाकी के बचे आईएस अधिकारियों को नगर पंचायतों में आब्जर्वर के तौर पर तैनात किया गया है।
आज से संभालेंगे ड्यूटी
नियुक्त किए गए सारे आईएस अधिकारी आ अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। आयोग की ओर से उन्हें ये आदेश दे दिए गए हैं कि सारे जिलों में लॉ एंड ऑर्डर चुनाव से संबंधित शिकायतों और आचार संहिता के बारे में उन्हें खास भूमिका निभानी है।
5 जिलों में हो रहे नगर निगम चुनाव
आपको बता दें कि अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में नगर निगम चुनाव हो रहे हैं। इन 5 शहरों में करीबन 37 लाख 32 हजार वोटर हैं जिनमें से 19.50 लाख पुरुष और 17 महिला वोटर्स शामिल हैं। पोलिंग का समय इन शहरों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। पहली वोटिंग जहां 8 से 4 तक होती थी अब इस बार 1 घंटा ज्यादा वोटिंग के लिए समय रखा गया है।