ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा के ओटावा में 21 साल वंशिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका का शव समुद्र किनारे पड़ा मिला। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। वंशिका के पिता दविंदर सिंह सैनी मोहाली में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान हैं।
2 साल पहले गई थी कनाडा
वंशिका के परिवार का कहना है कि वह 2 पहले 12वीं क्लास के नॉन मेडिकल की परीक्षा देकर कनाडा गई थी, जहां उसने दो साल का कोर्स करना था। 18 अप्रैल को उसने एग्जाम दिया था, जिसमें वह सेलेक्ट हो गई थी और जॉब करनी शुरू कर दी थी। 22 अप्रैल को जब वह जॉब के लिए निकली तो वह वापिस नहीं लौटी।
22 अप्रैल से थी लापता
25 अप्रैल को वंशिका का आईलेट्स का पेपर था, इस वजह से उसकी सहेली बार-बार उसे फोन कर रही थी। जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह उसे बुलाने के लिए उसके घर पहुंच गई। जहां उसे पता लगा कि वंशिका 22 अप्रैल के बाद से घर वापिस आई ही नहीं है। जिसके बाद उसने हमें इस बारे में बताया। जब इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि उसका शव समुद्र के किनारे पड़ा मिला है।
मौत कैसे हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई
पुलिस की शुरूआती जानकारी में मौत की कैसे हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वंशिका के शरीर पर चोट के निशान हैं या नहीं, मौत डूबने से हुई है या नहीं, कोई भी जानकारी साझा नहीं दी गई है। पुलिस का कहना कि वह मामले की जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी।
शव भारत लाने की मांग
परिवार वालों का कहना है कि उनकी 22 अप्रैल को ही दिन वंशिका से बात हुई थी। उसके बाद उससे बात नहीं हो पाई। इस मामले जांच होनी चाहिए। परिवार ने डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के जरिए कनाडा की अंबेसी में अप्रोच किया है और शव को भारत जल्द से जल्द लाने की मांग की है।