लुधियाना के ताजपुर में वीरवार 20 से 25 चोरों ने एक ज्यूलरी शॉप में डेढ़ किलो की चांदी चुराकर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। चोरों ने दुकान के चौकीदार को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।
अलार्म बजने पर दुकानदार को पता चला
पीड़ित दुकानदार दलजीत सिंह ने बताया कि वीरवार की रात को चोर उनकी दुकान में घुस गए। रात के करीब अचानक फोन से अलार्म बजने लगा। जब छत से मैने देखा तो 20 से 25 चोर दुकान का शटर उखाड़ कर बाहर खड़े हुए थे। जिसमें से 2 चोर दुकान के अंदर घुसे और चांदी चुराकर भाग गए।
जल्द होगी आरोपियों कि गिरफ्तारी
पीड़ित दुकानदार ने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटना पर SHO ने कहा कि रात को 3 बजे के करीब चोरों का गिरोह दुकान में चोरी करने घुसा था। पर दुकानदार के शोर मचाने पर वह पूरा सामान चोरी नहीं कर पाए और चांदी चुराकर फरार हो गए। दुकान और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।