2 teams are out, 3 luck depends on others, real war between 5 teams : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस पर लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत ने प्लेऑफ का समीकरण काफी हद तक साफ कर दिया है। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। लखनऊ सुपरजायंट्स प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज होकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला है। पंजाब किंग्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। आईपीएल 2024 में अब तक 48 मैच हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 8 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं तो सबसे कम मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने।
मुंबई-बेंगलुरु की टीमें बाहर
आईपीएल इतिहास बताता है कि पिछले दो साल में सिर्फ एक-एक टीम ही ऐसी रही जिसने 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। बाकी तीनों टीम के 16 से ज्यादा अंक रहे। इस लिहाज से अगर हम आईपीएल 2024 की बात करें तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकतीं। अगर ये दोनों अपने बाकी बचे चारों मैच जीत लें तब भी इनके अधिकतम 14-14 अंक होंगे। स्पष्ट है कि ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हैं।
पंजाब-दिल्ली-गुजरात भरोसे
आईपीएल 2024 की तीन टीमों की किस्मत अब दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर है। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग की प्लेऑफ की उम्मीद अब अपनी जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों की हार तय करेगी। ये तीनों ही टीमें अगर अपने सारे मैच जीत लें तो भी अधिकतम 16 अंक तक ही पहुंच सकती हैं। यानी तीनों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना तो बरकरार है लेकिन ऐसा तभी होगा जब पॉइंट टेबल की टॉप-5 में से कम से कम दो या तीन टीमें अपने ज्यादातर मैच हार जाएं।
5 टीमों के बीच असली जंग
आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की असली जंग अब पांच टीमों के बीच ही दिखती है। ये टीमें पॉइंट टेबल में पहले पांच स्थान पर काबिज हैं। राजस्थान रॉयल्स अगर अपने बाकी बचे 5 मैचों में से एक भी जीत ले तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हो चुके हैं। अगर ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे 5 में से 3 मैच जीत जाएं तो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अभी 9-9 मैचों में से 10-10 अंक हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों टीमों के बीच ही प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए असली संघर्ष है।