Three players returned to their country during IPL : सीएसके अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के कारण चितिंत है, इसी बीच उसके 3 विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ अपने वतन लौट गए हैं। इनमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा और मथीशा पथीराना, जबकि बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान है। बता दें कि चेन्नई अपने विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, जिस कारण इन तीनों ही स्टार गेंदबाजों का टीम में ना होना वाकई चिंता का विषय है।
दिल्ली और सनराइजर्स से कड़ी टक्कर
चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद मुश्किल में है। हालांकि, वह अभी भी टॉप 4 में है लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अब सीएसके के लिए हर मैच अहम है और टीमों का प्रदर्शन भी असर डालेगा। जैसे आज SRH जीती तो चेन्नई टॉप 4 से बाहर हो जाएगी।
स्टार गेंदबाजों का न होना है चिंतनीय
वहीं सीएसके अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के कारण चितिंत है, 3 विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ वतन लौट गए हैं। इनमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथीराना है। बता दें कि चेन्नई विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, जिस कारण इन तीनों ही स्टार गेंदबाजों का टीम में ना होना वाकई चिंता का विषय है।
दीपक चाहर की चोट पर चिंता व्यक्त
बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच फ्लेमिंग ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, पथिराना और तीक्षणा अमेरिकी वीजा प्रायोजनों के लिए कोलंबो के लिए उड़ान भरेंगे और उम्मीद है कि वे धर्मशाला में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने दीपक चाहर की चोट को लेकर भी चिंता व्यक्त की।
अभीतक 10 मैच खेले, 5 जीत मिली
उन्होंने कहा कि वे चाहर की चोट से चिंतित हैं। फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, इसमें से 5 जीत हैं जबकि इतने में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछले 5 में से 3 मैच हारे हैं। चेन्नई की इस हार के बाद पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस में जीवित है।