आई.के.गुज़राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के दो अधिकारी 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हो गए। इन अधिकारियों में यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरविंदर पाल सिंह एवं डिप्टी रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) राजिंदर डोगरा शामिल हैं। दोनों अधिकारियों के रिटायरमेंट के अवसर पर यूनिवर्सिटी में रिटायरमेंट समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल मुख्य अतिथि रहे, जबकि रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा विशेष अतिथि रहे।
कुलपति प्रो (डा) मित्तल ने दोनों अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद अगले पड़ाव में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। तो वहीं रजिस्ट्रार डा.मिश्रा ने दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में किए गए बेहतर कार्यों को याद किया एवं उनके बेहतर भविष्य की कामना की। इस दौरान हुए ओपन हाऊस में यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया ने दोनों अधिकारियों से जुड़े अनुभव साझा किए।
स्वागत भाषण डिप्टी रजिस्ट्रार एच.आर डा. नित्या शर्मा ने रखा। समारोह का आयोजन यूनिवर्सिटी के मानव संसाधन विभाग की तरफ से किया गया। मंच संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार जन सम्पर्क रजनीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन डा. आर.पी.एस. बेदी, डा.बलकार सिंह, डा. हितेश शर्मा, डा.सतबीर सिंह एवं अन्य अधिकारी, फैकल्टी सदस्य, स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।