जॉर्जिया में हुए दर्दनाक हादसे में 11 पंजाबी नौजवानों की मौत हो गई थी। जिसमें जालंधर के कोट रामदास के रहने वाले रविंदर कुमार भी शामिल थे। पीड़ित परिवार के साथ दुख बांटने के लिए सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय खुद जालंधर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ दुख साझा किया और भगवान से परिवार को दुख से निपटने के लिए हिम्मत दे।
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय ने कहा कि ट्रस्ट उनकी मदद के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा। ट्रस्ट ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने 5 हजार रुपए और मृतक की पत्नी को 5 हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान किया। इतना ही नहीं ट्रस्ट ने पीड़ित परिवार के बेटियों की शादी के लिए 2-2 लाख रुपए बैंक में बतौर फिक्सड डिपोजिट करवाएगी।
डॉ. ओबरॉय ने कहा कि उनके साथियों ने मृतक की पत्नी को नौकरी दिलवाने की भी कोशिश की जाएगी। इस मौके पर ट्रस्ट के दोआबा जोन इंचार्ज अमरजोत सिंह, मैडम कुसुम शर्मा, एडवोकेट मनमोहन सिंह, राकेश खांबड़ा, राजिंदर चोपड़ा और एस.सी शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।