पंजाब के जिला लुधियाना में लोहारा पुल नहर पार करते समय दो मोटरसाइकिल के बीच देर रात जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि खून से लथपथ 3 युवकों को घायल अवस्था में दीप अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टर ने 1 युवक को पहले ही मृत घोषित कर दिया और अन्य 1 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मरने वाले युवकों की पहचान
हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान अरुण और मनप्रीत सिंह और घायल की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह दोनों भाई बाइक पर बाड़ेवाल की तरफ जा रहा थे। लेकिन अचानक यह हादसा हो गया।
एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची
लोगों ने बताया कि घायल युवकों में से 1 युवक ने काफी बार एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं आई। जिसके बाद राहगीरों ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। घायलों के बाइक नंबर पुलिस ने लोकेट कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।