इटली के ब्रिंडिसि एयरपोर्ट पर एक बड़ा प्लेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया। टेकऑफ होने से पहले ही प्लेन में अचानक आग लग गई। इस दौरान प्लेन में 184 पैसेंजर्स सवार थे। जैसे ही आग का पता चला तो तुरंत प्लेन से पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है और सभी सुरक्षित हैं।
पैसेंजर ने टेकऑफ से पहले देखी आग की लपटें
बताया जा रहा है कि हादसा 3 अक्टूबर को सुबह उस समय हुआ जब रयान एयर की फ्लाइट ट्यूरिन के लिए रवाना होने वाली थी। प्लेन ब्रिंडिसि एयरपोर्ट पर टेकऑफ करने वाली थी कि तभी कुछ पैसेंजर्स ने विंग के नीचे से तेज लपटें उठते देखीं। लपटें देखे जाने के बाद प्लेन में बैठे सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
इंजन में खराबी के कारण लगी आग
शुरूआती जांच में सामने आया है कि इंजन में खराबी के कारण प्लेन में आग लगी थी। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घटना के बाद ब्रिंडिसि हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।
पहले भी हो चुके हैं रयान एयर प्लेन के साथ हादसे
यह पहला मौका नहीं है जब रयान एयर का प्लेन के साथ कोई हादसा हुआ है। इससे पहले भी रयान एयर के प्लेन हादसे का शिकार हो चुके हैं। एक घटना में प्लेन की लैंडिंग के दौरान टायर फटने से बड़ा हादसा होते-होते टला था, जबकि एक अन्य घटना में प्लेन के टेकऑफ के दौरान प्लेन के प्रेशर कम होने की वजह से पैसेंजर्स के कान और मुंह से खून बहने लगा था, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।