मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जालंधर जिले को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। सीएम मान पहले फिल्लौर स्थित पंजाब पुलिस अकादमी(पीपीए) पहुंचे। जहां उन्होंने 410 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई। सीएम मान ने कहा पंजाब पुलिस हाईटेक हो रही है।
सीएम मान ने एसएसएफ फ़ोर्स के बारे में बताते हुए कहा की 1 फरवरी को एस एस एफ लॉन्च की गई थी और 15 दिनों का डाटा शेयर करते हुए। उन्होंने कहा की 15 दिनों में एसएसएफ ने 124 लोगों को प्राथमिकता सहायता दी है। जिनमें से 204 जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सीएम मान ने कहा की पहले 1 दिन सड़क हादसे में 17 के करीब लोग अपनी जान गवां बैठे थे पर एस एस एफ आने के बाद 15 दिन में 13 लोगों की जान गई है।
सरकार ने शुरू की पहल
पंजाब सरकार की तरफ से पहल शुरू की गई है जिसका नाम पहल रखा गया है। जिसे संगरूर से शुरू किया गया है महिलाओं के लिए गावों में सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए हैं। जिनसे स्कूल की सरकारी वर्दियां बनवाई जा सकेगी। इस ग्रुप में 100 महिलाए हैं जो काम कर रही हैं। उन्हें मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई है और वर्दियों के साइज कंप्यूटर के जरिये पहुंच जाते हैं।
सरकारी स्कूल के बाद अब पंजाब के 25 प्राइवेट स्कूल भी वर्दियां यहां से सिला रहे हैं। सीएम मान ने कहा की आने वाले समय में पंजाब पुलिस की वर्दियां भी इसमें सिलाई जाएंगी। सीएम मान ने कहा की प्रति दिन महिलाएं 2 हज़ार रुपए महीना कमा रही हैं और इससे उनका घर भी सही तरीके से चल रहा है।
महिला पुलिस को अलग से दिए जाएंगे वाहन
सीएम मान ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से वाहन तैनात किए जाएंगे। बता दें कि सीएम मान इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान 283 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
पंजाब पुलिस को दी गई 410 हाईटेक और हाई पावर गाड़ियां पंजाब के लोगों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाएगी और यह गाड़िया अपराध को रोकने के लिए भी बहुत सहाई होगी। यह हाई पावर गाड़ियों के साथ पुलिस मोबिलिटी बढ़ेगी और पुलिस रेप्सोंसे में भी कम से कम समय लगेगा।
410 गाड़ियों में अलग अलग हैं गाड़ियां
- 274 महिंद्रा स्कोरोपिओ
- 41 हाई लैंडर गाड़ियां पुलिस स्टेशन के लिए
- 71 किआ कारल (जो की एमर्जेन्सी के समय इस्तेमाल की जाएगी)
- 24 टाटा टिआगो इलैक्ट्रिक गाड़ियां (महिलाओ की सुरक्षा के लिए महिला मुलाजिमो को दी जाएगी)
- 5 टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक गाड़ियां अमृतसर के लिए दी गई है जो श्री दरबार साहिब के आस पास के इलाको में चलेगी।
सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि पंजाब पुलिस हमारा गौरव है, आज हम पंजाब पुलिस को और भी हाईटेक बनाने जा रहे हैं...शानदार 410 गाड़ियों को आज हरी झंडी दिखाकर पंजाब पुलिस के बेड़े में शामिल किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से गाड़ियां रखी गई हैं। पंजाब के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम नकोदर में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। डीसी सारंगल ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नकोदर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान शहरों को बड़ी सौगात दे रहे हैं।