गुरदासपुर में रेलवे स्टेशन के पास से खुदाई के दौरान 10 बम मिले हैं। यह सभी रॉकेट से लॉन्च होने वाले बम हैं। बम मिलने की खबर के बाद आस-पास के इलाके में लोग दहशत में आ गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत उस एरिया को सील करवाया और बम स्कवॉड को बुलाकर बम को डिस्पोज कर दिया गया।
जमीन में दबाए हुए थे रॉकेट लांचर बम
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीती शाम मिट्टी से सने हुए बम मिले। इनमें जंग लगा हुआ था। जिससे साफ जाहिर होता है कि यह काफी पुराने हैं। अमृतसर से आई बम स्कवॉड टीम ने बम को डिस्पोज कर दिया है। खतरे वाली कोई भी बात नहीं है।
खुदाई के दौरान मिले यह बम
गुरदासपुर में रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इसी को लेकर खुदाई का काम चल रहा था कि तभी जमीन में दबे मिले इन बम पर नजर गई। इस जगह पर काफी समय पहले सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों द्वारा कैंप बनाए गए थे। समझा जा रहा है कि राकेट लांचर के यह बम उन्हीं बीएसएफ की यूनिटों के ही थे।