पंजाब के फाजिल्का जिले में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर पड़ोसी खेत के मालिकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोग घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनमें में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
खेत में ट्रैक्टर घुसाने का किया विरोध
जानकारी देते हुए मदन पुत्र पिरथी लाल ने बताया कि आज वह, उसका बेटा पवन और भाभी सोमा पत्नी सुभाष खेत में सरसों की बुआई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक ने गेहूं के खेत से ट्रैक्टर निकाल लिया। जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल खराब हो गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त पड़ोसी ने गुस्से में आकर जिस जगह पर वे सरसों की बुआई कर रहे थे, उसके ऊपर से जानबूझ कर ट्रैक्टर चला दिया।
दूसरे पक्ष के भी तीन लोग हुए घायल
इस दौरान जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पड़ोसी खेत मालिक ने अपने साथियों को बुलाकर उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया । इस हमले में 3 लोग घायल हो गए । तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए है।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
डॉक्टरने बताया कि इस मामले कुल 6 लोग अस्पताल में भर्ती हुए है। जिनमें मदन के सिर पर गहरी चोटों के कारण करीब 15 टांके आए हैं। जबकि पवन की भी बाजू टूटी हुई है और सोमा भी मामूली रूप से घायल है।