खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में आवारा कुत्तों का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन कुत्तों के द्वारा काटने की घटनाएं सामने आ जाती हैं। ऐसा ही एक मामला वडाला चौक के अंदर आने वाले टॉवर एंक्लेव से सामने आया है। जहां पर कुत्ते ने एक बच्चे के ऊपर हमला किया है और उसको बुरी तरह से घायल कर डाला है। घायल बच्चे की पहचान 6 साल के सार्थिक के तौर पर हुई है। मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता देवनाथ भाटिया ने कहा कि बच्चों को गली में खेलने से रोका नहीं जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कुत्तों के बढ़ रहे आतंक के कारण उसके बेटे को हलके कुत्ते ने काट लिया है। कुत्ते ने बच्चे की बाजू पर बहुत बुरी तरह से नोचा है। खबरों की मानें तो बच्चे की बाजू पर एक इंच से भी ज्यादा गहरे घाव हो गए हैं।
सरपंच से की घर वालों ने बात
बच्चे के माता-पिता ने बताया कि इस घटना के बाद बच्चे के मन में काफी डर बैठ गया है। वो किसी से बात भी नहीं कर रहा था हालांकि घटना में उसे ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। पेरेंट्स ने कहा कि जब वह बेटे को सिविल अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लेकर गए तो उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि एक दिन में 50 केस कुत्ते के काटने के उनके पास आ चुके थे। ऐसे में पेरेंट्स ने प्रशासन से इन कुत्तों का कुछ हल निकालने की अपील भी की है। उसके पिता ने कहा कि आज मेरे बेटे को कुत्ते ने काटा है कल ऐसा ही हादसा किसी ओर बच्चे के साथ हो सकता है। ऐसे में सभी ने मिलकर इस मुद्दे पर सरपंच संगीता रानी के साथ बात की। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रीटमेंट भी करवाया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ऐसे में सरपंच ने आवारा कुत्तों को खाना न देने के लिए कहा है। यह सारी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बच्चा गली में खड़ा हुआ था ऐसे में कुत्ता सामने से भागकर आया और उसको काटने लग गया। ऐसे में बच्चा अपनी जान बचाने के लिए सामने घर में गेट तक गया लेकिन कुत्ता उसे वहीं पर बुरी तरह से जमीन पर लेटाकर नोचने लग गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर गली के लोग भी भागकर आ गए और उन्होंने कुत्ते से बच्चे को बचाया।
हालांकि इस पूरी घटना के बाद सभी लोगों में कुत्तों का लेकर दहशत फैल गई है।