लुधियाना के पॉश इलाके सराभा नगर और पीएयू क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है। हथियारबंद युवकों ने एक ही रात में दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है। लुटेरों की वारदात के कारण पुलिस भी परेशान हो गई है। दोनों ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश भी शुरु कर दी है। रोज हो रही इन वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल भी बढ़ गया है।
जेब से लूटा कैश
लुटेरों ने पहली वारदात को थाना पीएयू के इलाके कनाल रोड़ पर अंजाम दिया। इस दौरान वहां मौजूद शिवम कुमार ने बताया कि वह वेटर का काम करता है। रात के समय जब वो छुट्टी करके पैदल घर में वापिस जा रहा था तो कनाल रोड़ के पास स्कूल में उसे छह लुटेरों ने घेर लिया था। लुटेरों के हाथ में हथियार भी थे और उन्होंने इसकी नोक पर मोबाइल और जेब से कैश भी लूट लिया। इसके बाद वह उसको धमकाते हुए फरार हो गए।
मोबाइल और कैश लूट फरार हुए लुटेरे
ऐसी ही दूसरी वारदात को उसी रात में अंजाम दिया है। थाना सराभा नगर के इलाके में रहने वाले मनदीप ने बताया कि वो पैदल दूध लेने जा रहा था। छ हथियारबंद आरोपियों ने उसे जे. ब्लॉक स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पास रोक लिया। इसके बाद तेजधार हथियार के साथ उस पर हमला करते हुए मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गए।