खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में माई हीरा गेट पर स्थित किरण बुक शॉप पर जीएसटी विभाग की टीम ने रेड की है। जीएसटी विभाग की रेड के कारण किताबों की मार्केट में हड़कंप मच गया है। विभाग के लोगों के द्वारा दुकान के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। सामने आई जानकारी के अनुसार, जीएसटी स्टेट टैक्स अधिकारी की अगुवाई में यह रेड की गई है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी किरण बुक शॉप चर्चा में आ चुका है।
जीएसटी विभाग के अधिकारी ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी टैक्स चोरी के मामलों पर सख्ती करते हुए जीएसटी विभाग ने माई हीरां गेट इलाके में बुक शॉप, एमजीएन स्कूल के पास बनी दुकानों और कपूरथला में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के पास नीलम पब्लिशर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। यह कार्रवाई जीएसटी स्टेट टैक्स अधिकारी शैलेंद्र सिंह और धर्मेंद कुमार के नेतृत्व में हुई थी।
पेरेंट्स को नहीं दिया जा रहा कोई बिल
इस दौरान अधिकारी ने बताया था कि उन्हें ज्यादातर शिकायतें मिल रही थी। कुछ पब्लिशर्स स्कूलों के जरिए से पैरेंट्स को महंगे किताबों के सेट बेच रहे हैं। रजिस्टर, स्टेशनरी, टिफिन बॉक्स और बैग जैसा सामान भी इसमें शामिल है। इसकी कीमत 5,000 से लेकर 10,000 रुपये तक होती है लेकिन पेरेंट्स को किसी भी तरह का बिल नहीं दिया जाता। ऐसे में इसके कारण टैक्स चोरी हो रहा था।