पंजाब में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में राज्य के स्कूलों का समय बदलने की सिफारिश भी की गई है। पहले यहां टीचर्स ने समय बदलने की अपील की थी अब वहीं पंजाब चाइल्ड राइट कमीशन की ओर से पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया है। पंजाब चाइल्ड राइट कमीशन ने सरकार को लिखा पत्र में कहा कि राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में इसके चलते 31 जनवरी तक स्कूलों का समय 10 बजे कर देना चाहिए।
पंजाब सरकार को लिखा पत्र
पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में स्कूल वाहनों का शिकार होने की घटनाएं भी सामने आई हैं इसलिए ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए सारे सरकारी/निजी स्कूलों मे समय को बदलने की सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि पंजाब में ठंड इस समय कहर बरसा रही है। वहीं पंजाब में बुधवार से सारे सरकारी और निजी स्कूल खोल दिए गए हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी तक स्कूल के समय में बदलाव करने से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं की है। इसके चलते स्कूल सारे सामान्य समय के अनुसार, खुल रहे हैं और बच्चों को परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है।