लुधियाना जिले में आज नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पलट गया है। यह ट्रक यूरिया से भरा था जो कि बेकाबू हो गया और रेलिंग से जाकर टकरा गया। खतरनाक हादसे में ट्रक पलट जाने के कारण आग भी लग गई है। घटना देखने वाले लोगों ने बताया कि जब ट्राला पलटा तो टायर फट जाने से भयंकर धमाका हुआ है हालांकि किसी को कोई हानि नहीं हुई है।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
इस घटना की सूचना जैसे स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर टीम पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने 3-4 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। सामने आई जानकारी की मानें तो ट्रक दिल्ली की ओर से आ रहा था और जालंधर जा रहा था। जैसे ही ट्रांसपोर्ट नगर कट के सामने ट्रक आया तो पुल पर अचानक ट्रक बेकाबू हो गया। करीब 20 से 25 फीट तक ट्रक घसीटता हुआ गया और पलट कर गिर गया।
बड़ी मुश्किल से काबू हुई आग
ट्रक पुल से नीचे नहीं आकर गिरा यदि गिरता तो पुल के नीचे जा रहे वाहनों को बड़ा नुकसान हो सकता था। लोगों ने ट्रक को लगी आग देखकर फायर ब्रिगेड़ को भी सूचित किया। घटना स्थल पर करीब 2-3 फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर भी पहुंच गई। काफी देर मेहनत करने के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।
फरार हुआ ट्रक ड्राईवर
दमकल अधिकारी ने बताया कि ट्रक को आग लगने की सूचना जैसे मिली तो उन्होंने गाड़ियां भेज दी। अभी ट्रक कौन चला रहा था या उसके साथ कोई और था इस बारे में कुछ पता नहीं लगा है। दोनों मौके पर फरार हो गए हैं। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि ट्रक पलटने के कारण उसमें आग लगी है।