टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जडेजा ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप के साथ फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी अपने फैंस को दी है। जडेजा से पहले विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।
इंस्टा पर पोस्ट किया संन्यास का ऐलान
जडेजा ने इंस्टा पर लिखा कि मैं पूरे दिल के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। दूसरे फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद
रोहित और विराट भी ले चुके हैं संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अहम मौके पर यह फैसला किया है। कोहली ने कहा कि हम उस कप को उठाना चाहते थे। अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह मेरा भी आखिरी गेम था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।