नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के बाद अभिनय करने के बाद अभिनेता इमरान हाशमी डिज्नी प्लस हॉटस्टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘शोटाइम' में नजर आएंगे। मंगलवार की शाम इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्यक्रम के एंकर के बाद करण जौहर ने कार्यक्रम मेजबानी संभाली और इस सीरीज में काम करने वाले सभी कलाकारों से अपने अंदाज में बात की। करण जौहर ने जब इमरान हाशमी से पूछा कि वह फिटनेस की प्रेरणा के लिए किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास जाएंगे। इस सवाल के जवाब में अभिनेता इमरान हाशमी ने सलमान खान का नाम लिया।
अभिनेता इमरान हाशमी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने आतिश रहमान का किरदार निभाया है। व्यावसायिक रूप से यह फिल्म भले ही सफल नहीं रही, लेकिन फिल्म में इमरान हाशमी के किरदार को काफी पसंद किया गया। फिटनेस के सवाल पर तो ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान का नाम आया लेकिन, जब करण जौहर ने इमरान हाशमी से जब अगला सवाल किया तो इमरान हाशमी ने जो जवाब दिया उस जवाब की उम्मीद करण जौहर को नहीं थी।
करण जौहर ने इमरान से अगला सवाल पूछा कि अभिनय के टिप्स लेने किसके पास जाएंगे। इस सवाल का जवाब इमरान हाशमी ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ दिया। इमरान हाशमी ने कहा, 'इसकी जरूरत मुझे नहीं है।' जब करण जौहर ने निर्माता बनने के बारे में पूछा तो इमरान हाशमी ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया। इमरान हाशमी ने करण जौहर से कहा, 'आप को छोड़कर कुछ निर्माता फिल्मों का निर्माण सिर्फ व्यापार समझकर करते हैं।'

वेब सीरीज 'शोटाइम' के बारे में बातचीत करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, 'पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम करते हुए हो गया, मैंने कभी भी 'शोटाइम' जैसी स्क्रिप्ट नहीं देखी। इस सीरीज की ऐसी कहानी है, जिसने मुझे कई स्तरों पर जोड़ा है। मैंने इंडस्ट्री में अपनी तरह का संघर्ष किया है लेकिन इस जगत में इनसाइडर-आउटसाइडर वाली चर्चित बहस को मैं समझता हूं। साथ ही यह इंडस्ट्री उन सभी लोगों के लिए है, जो जुनूनी और मेहनती हैं।’
बॉलीवुड में नेपोटिज्म के साथ साथ जब यहां के चल रहे रिश्तों के बारे में बात छिड़ी तो इमरान हाशमी ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए चुटकी ली। इमरान हाशमी ने अपनी 16 साल की खुशहाल शादी का जिक्र करते कहा, 'जिस तरह से इंडस्ट्री में कुछ रिश्ते चल रहे हैं, मुझे लगता है कि मैं इन सबका सलाहकार बन सकता हूं।' इस सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा मौनी रॉय, श्रिया सरन, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह सीरीज 8 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।