रणबीर कपूर और रश्मिका स्टारर फिल्म एनिमल भारत के साथ-साथ अमेरिका में रिलीज हो चुकी है। भारत में इस फिल्म ने शाम 5 बजे तक 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म का क्रेज अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले अमेरिका में ही इस फिल्म ने 1154 शो हैं। जबकि फिल्म ने 5.40 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
पहले दिन ही तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सुबह का शो शुरू होने से पहले ही फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और शुक्रवार शाम 5 बजे तक के रुझानों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन की कमाई में भी इस फिल्म की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘एनिमल’ शाम 5 बजे तक ही करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन कर चुकी है।
अमेरिका में तोड़ा टाइगर 3 का रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनिमल ने अमेरिका में कमाई के मामले में सलमान खान की टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टाइगर 3 ने अमेरिका में एक दिन में 1.70 लाख रुपए की कमाई की थी। वहीं एनिमल ने 5.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।