ब्रिटेन के किंग चार्ल्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बात की जानकारी बकिंघम पैलेस ने दी है। बता दें 75 साल के किंग चार्ल्स को हाल ही में बढ़े हुए प्रोस्टेट बीमारी के बारे में पता चला था।
हालांकि ये बात सामने आई थी कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। किंग चार्ल्स III को कौन सा कैंसर है, बयान में इसका खुलासा नहीं है। बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार से उनका रेगुलर ट्रिटमेंट शुरू किया गया है।
बकिंघम पैलेस ने भी कहा है कि किंग चार्ल्स III अपने इलाज के बारे में पूरी तरह से पॉजिटिव हैं। वो जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए पब्लिक लाइफ में लौटने को उत्सुक हैं।
सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द होंगे
बकिंघम पैलेस के बयान के मुताबिक, किंग चार्ल्स अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को कुछ समय के लिए स्थगित कर देंगे । उम्मीद है कि शाही परिवार के बाकि सदस्य इलाज के दौरान उनकी उनका हौसला अफजाई करेंगे।
प्रोस्टेट सर्जरी हुई
किंग चार्ल्स की लंदन के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रोस्टेट सर्जरी की खबर सामने आई है। इसके बाद रविवार को सैंड्रिंघम के एक चर्च में भी उन्हें देखा गया था।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनके लिए किया ट्वीट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "किंग चार्ल्स के जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की कामना करता हूं । मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापसी करेंगे."