अमृतसर में छुट्टी पर आए सेना के जवान पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित जग्गी के परिजनों का कहना है कि यह हमला नशा तस्करों ने करवाया है। क्योंकि हमेशा वह गांव में तस्करों को नशा बेचने से रोकता था।
गांवों वालों के सामने नशा तस्करों ने किया हमला
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि गुमानपुरा में नशा तस्करों ने उसके पति जग्गी पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। जब उस पर हमला हुआ तो उस समय गांव के लोग मौजूद थे। पर कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया।
मदद के लिए आगे आई समाज सेवी संस्थाएं
इस घटना के बाद समाज सेवी संस्था जवान जग्गी के हक में आगे आई और उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। समाज सेवी संस्था का कहना है कि इलाके में धड़ल्ले से नशा बिक रहा है और इसके पीछे कई राजनीतिक चेहरे हैं। जो नशे के खिलाफ बोलता है उस पर हमला करवा दिया जाता है।