पंजाब के तरनतारन में धर्मप्रीत सिंह उर्फ मुख्यमंत्री धमक के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस व्यक्ति की दो पुलिसवालों ने पिटाई कर दी। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इस मामले को लेकर अब इन दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
जानें पूरा मामला
खडूर साहिब के गंव दिनेवाल निवासी धर्मप्रीत सिंह उर्फ मुख्यमंत्री ने बताया कि वह घर से दूध लेने के लिए निकला था, तभी पड़ोसियों का पालतू कुत्ता उसे काटने लगा। इसके बाद वह तलवार लेकर कुत्ते के पीछे भागा। जिसके चलते उसकी पड़ोसियों के साथ लड़ाई हो गई। बाद में गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया। गांव में पहुंची पुलिस ने उसे रोका, लेकिन वह गुस्से में था और इस बात को लेकर पुलिस से बहस हो गई। बाद में पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मुख्यमंत्री धमक की पिटाई का यह वीडियो 9 नवंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री धमक बेस आला को पुलिस बेरहमी से पीट रही है। वहीं इस संबंध में SPD अजय राज सिंह ने बताया कि उन्हें टोल फ्री नंबर 112 पर शिकायत मिली थी कि धर्मप्रीत सिंह किसी के ऊपर पथराव कर रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस वालों के ऊपर भी किया हमला
पुलिस अधिकारियों ने धर्मप्रीत को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस वालों के ऊपर भी पथराव व हाथापाई शुरू कर दी। एक पुलिसकर्मी की पगड़ी तक उतार दी, जो वीडियो में नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि वीडियो के मुताबिक धर्मप्रीत की पुलिस कर्मियों की तरफ से मारपीट की गई जिसके चलते विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।