लुधियाना में चीमा चौक के फ्लाईओवर पर एक ब्रेजा कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके एक साथी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान सुखराम (29) और 27 साल के बनवारी कश्यप के रूप में हुई है। मृतक सुखराम मूल रूप से यूपी के इटावा का रहने वाला है। वह काफी समय से लुधियाना में फोटोग्राफर का काम कर रहा था। मृतक बनवारी कश्यप मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले के बलंकर गांव का रहने वाला था। उसके अलावा उसके परिवार में 2 भाई हैं।
खून से लथपथ सड़क पर तड़पते रहे युवक
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 22 अगस्त की रात 1 बजे का है। जानकारी के अनुसार एक ब्रेजा कार ने पहले दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया। दोनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पते रहे। जिसके बाद पीछे से आ रही थार ने घायल युवकों को टक्कर मारी और थार लेकर भाग गया।
थार के बाद कार ने दोनों युवकों को मारी टक्कर
थार के बाद एक और कार फ्लाईओवर से गुजरी जिसने दोनों युवकों और बाइक को टक्कर मार दी। साथ ही कार बाइक को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके एक साथी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चीमा चौक गए थे दोनों दोस्त
वहीं मृतक सुखराम के भाई संदीप ने बताया कि वह तीन भाई हैं मृतक उसका बड़ा भाई है। वह विश्वकर्मा कॉलोनी में रहता है। मृतक सुखराम की पत्नी गर्भवती है। पिता राजवीर सिंह का पैर खराब है। सुखराम अपने दोस्त बनवारी के साथ उनके पैर पर पट्टी बंधवाने गया था। पिता को घर पर छोड़कर दोनों युवक बाइक पर चीमा चौक की ओर गए थे। लेकिन यह हादसा हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया दोनों युवकों का आज सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं हादसे की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। जिसके आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।