अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले 7 दिन से धधक रही आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग के कारण अब तक 24लोगों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगों में ऑस्ट्रेलियाई टीवी अभिनेता रोरी साइक्स भी शामिल। तेज हवा के कारण आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोग लापता बताए गए हैं। आग का दायरा 40 हजार एकड़ जमीन तक पहुंच गया है।
अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं। अकेले पैलिसेड्स की आग 22,000 एकड़ से अधिक जगह में फैली है। आग में जलकर 426 घर और 5,000 से अधिक अन्य बिल्डिंग्स जल हो गई हैं।
हॉलीवुड के कई इवेंट रद्द
कई जगह आग बेकाबू हो गई है, जिसकी वजह से हॉलीवुड के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। कैंसल होने वाले इवंटे में से पामेला एंडरसन की फिल्म का प्रीमियर शामिल है। दक्षिणी कैलिफोर्निया एरिया के जंगल में लगी भीषण आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है।
आग से कितना नुकसान
अनुमान लगाया है कि आग की वजह से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक होगा। हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है। लॉस एंजिल्स दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है। यहां हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के करोड़ों रुपये के आलीशान बंगले हैं। अब तक सेलिब्रिटीज के घर आग में जलकर राख हुए हैं।
7 जनवरी को लगी थी आग
कैलिफोर्निया के जंगलों में आग 7 जनवरी को लगी थी, जो एक हफ्ते बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है। लॉस एंजिल्स समेत करीब 39,000 एकड़ इलाका आग की चपेट में आ चुका है, जो सैन फ्रांसिस्को सिटी से भी बड़ा इलाका है।