ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में गुजरात के तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी गाड़ी में चौटाला से डबवाली की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान गांव वडिंगखेड़ा पेट्रोल पंपों के पास हाइवे पर खड़े वाहन से पुलिस की गाड़ी टकरा गई। इससे गुजरात पुलिस के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई ,जबकि पंजाब पुलिस का एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के 3 कर्मचारियों की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि इस दौरान डॉक्टर ने 3 पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में मृतकों की पहचान सुनील कुमार शांतिलाल, एपीओ, अहमदाबाद सिटी, प्रकाश भाई, यूएचसी, अहमदाबाद सिटी और जयेंद्र सिंह, पीएसआई, सूरत सिटी के रूप में हुई है। वहीं पंजाब पुलिस का एएसआई जेपी सोलंकी को गंभीर हालत के चलते डबवाली से एमएस बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
मौके से पंजाब नंबर की प्लेट मिली
बता दें कि पुलिस को मौके से एक पंजाब की नंबर प्लेट मिली है। पुलिस को आशंका है कि इस वाहन से टक्कर हुई है। फिलहाल नंबर प्लेट के आधार पर अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है।