खबरिस्तान नेटवर्क : टाटा मोटर्स अपनी तीन सिलेंडर वाली टेकनोलॉजी तीन कारों को एक साथ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी की है जिसमे टाटा पंच CNG की थोड़ी सी झलक दिखाई गई है साथ ही दो कारें और भी दिखाई गई हैं।
बता दें कि टाटा मोटर्स ने पंच CNG मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया था। लॉन्च होने के बाद ये कार कार ट्विन-सिलेंडर वाली भारत की पहली माइक्रो SUV होगी। वहीं इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की एक्सटर से होगा।
ये फिचर देखने को मिलेगें
टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के CNG वैरिएंट में गैस लीक डिटेक्ट करने का एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर दिया है। ये फीचर पंच CNG में भी दिया जाएगा। कार में CNG का लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है। गाडी को तुरंत बंद करने के लिए एक लिए स्विच दिया गया है।
पहले से है मौजूद CNG कार
देश में अभी तक CNG कार सिर्फ मारुती और हुंडई की ही देखने को मिलती थी लेकिन टाटा की CNG कार इनको बड़ी चुनौती दे सकती है।