बिहार में भी कई जगहों पर बारिश जारी है। जिसके कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसे देखते हुए विभाग ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसे देखते हुए पटना प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही दियारा क्षेत्र के करीब 76 स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए जिले के 8 ब्लॉकों के कुल 76 सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
पटना के इन 76 स्कूलों को किया गया बंद
पटना जिले के अथमलगोला प्रखंड के 04 स्कूलों, बाढ़ प्रखंड के 01, बख्तियारपुर के 23, दानापुर के 42, फतुहा के 01, मनेर के 02, मोकामा के 01 और पटना सदर प्रखंड के 02 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है।
एक टीचर के साथ हुआ हादसा
बता दें कि यह आदेश पटना के एक सरकारी स्कूल के टीचर के गंगा नदी में गिरने और तेज बहाव में बह जाने की घटना के तुरंत बाद लिए गया है ।मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है।