हर कोई अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाना चाहता है ताकि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई करके अपने बेहतर भविष्य एवं करियर का निर्माण कर सके। लेकिन इसमें कई पेरेंट्स ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा पढ़ाई के खर्चे के चलते अपने बच्चों को बेहतर स्कूल में दाखिला नहीं दिलवा पाते हैं। ऐसे में अगर आपका बच्चा पढ़ने में ठीक है तो आप सैनिक स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं। सैनिक स्कूल में एडमिशन की पूरी प्रॉसेस आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है प्रवेश
देशभर में मौजूद सैनिक स्कूलों में एडमिशन कक्षा 6 एवं 9वीं कक्षा में किया जाता है। प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग (NTA) की ओर से प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) का आयोजन किया जाता है। छात्रों को इस परीक्षा में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करना होता है जिसके बाद रैंक के अनुसार बच्चे को प्रवेश प्रदान किया जाता है।
कौन कर सकता है आवेदन
कक्षा 6 में प्रवेश के समय छात्र का 5वीं कक्षा में अध्ययनरत होने के साथ ही उम्र 10 साल से 12 साल के बीच होनी चाहिए। इसी प्रकार 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र का 8वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए और साथ ही उम्र 13 साल से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
कब निकलते हैं फॉर्म
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रतिवर्ष नवंबर से दिसंबर माह के बीच भरे जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रवेश परीक्षा आयोजन जनवरी माह में किया जाता है। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाता है और काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। काउंसलिंग में सफल छात्रों को सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रदान किया जाता है।