ये आस्था है या अंधविश्वास की पराकाष्ठा एक युवक ने माता के चरणों में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। घटना मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की है। मामला बसैया माता मंदिर का है। तिवारी का पुरा निवासी सतीश जाटव नवरात्री के व्रत रखे हुए थे।
सुबह वह अचानक घर से बाजार गया। जहां उसने माता के लिए वस्त्र और 1 किलो का घंटा खरीदा। फिर वह बसैया स्थित काली माता मंदिर पहुंचा। यहां उसने पहले पूजा अर्चना की, घंटा चढ़ाया और फिर एकाएक चाकू से जीभ काट दी। युवक ने जीभ काटकर मां के चरणों में चढ़ा दी।
मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के होश उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सतीश के मुंह से खून की धार निकल रही थी। घटना की सूचना बसैया थाना पुलिस और परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने पुलिस की मदद से सतीश को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घरवालों को कहकर गया था-जीभ चढ़ाऊंगा
वहीं, पिता मेहताल सिंह का कहना है कि "नवरात्रि का समय है और सतीश कल से ही व्रत में था। आज सुबह वह अचानक से बोला कि मुझे तो माता को कपड़े और एक किलो का घंटा चढ़ाना है। साथ ही जीभ भी चढ़ाऊंगा। सतीश के पिता ने कहा कि हमने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन वह कब मंदिर गया और कब से सब हुआ, कुछ पता ही नहीं चला। जब फोन आया तब पता चला है।"