'पु्ष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में एक्टर की गिरफ्तारी हो गई है। आपको बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इसके चलते एक महिला की मौत हो गई थी। उस महिला की उम्र 35 साल थी। इस मामले में थिएटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन दोनों पर केस हुआ था। अब एक्टर को थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।
महिला की मौत पर जताया था अल्लू अर्जुन ने दुख
महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन ने दुख भी जाहिर किया था। इससे जुड़ा एक वीडियो अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि - 'संध्या थिएटर में हुई घटना से मैं बहुत दुखी हूं इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं उन्हें विश्वास दिलवाता हूं कि वो दर्द में अकेले नहीं है वो खुद जाकर परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन सफर से गुजरने के लिए उनकी हर मदद करने के लिए तैयार हूं'।
परिवार को दिए 25 लाख रुपये
वहीं उन्होंने मृत महिला के परिवार को आश्वासन भी दिया था कि वो उनके लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। अल्लू अर्जुन ने सद्भावना के तौर पर परिवार को 25 लाख रुपये भी दिए थे।
'पुष्पा 2' को लेकर छाए हैं एक्टर
एक्टर की फिल्म 'पुष्पा-2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल भी मचा रही है। 1 हफ्ते में फिल्म ने काफी अच्छी कमाई भी कर ली है। दिल्ली में 12 दिसंबर को फिल्म का एक्टर ने जश्न भी मनाया और पूरे देश का शुक्रिया भी अदा किया है।